Home राष्ट्रीय इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर को मुंबई का अगला सचिन माना जाता था।

इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर को मुंबई का अगला सचिन माना जाता था।

by Khelbihar.com
MANCHESTER, UNITED KINGDOM - AUGUST 30: Ajit Argakar of India celebrates taking the wicket of Kevin Pietersen of England during the Fourth NatWest Series One Day International Match between England and India at Old Trafford on August 30, 2007 in Manchester, England. (Photo by Shaun Botterill/Getty Images)

खेलबिहार न्यूज़

नई दिल्ली, 17 मई: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर को बेहतरीन गेंदबाज के साथ साथ निचले क्रम में शानदार बल्लेबाज भी माना जाता था। जहां एक ओर उनके नाम वनडे में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड तो वहीं, बल्लेबाजी में उनके नाम के आगे तीन वनडे अर्धशतक भी दर्ज हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी एक शतक जड़ रखा है और यह शतक उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक लॉर्डस मैदान पर लगाया था और स्टेडियम के सम्मान बोर्ड पर अपना नाम लिखवाया था। अगरकर ने उस मैच में 109 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

अगरकर शुरूआत में एक बल्लेबाज बनना चाहते थे और बहुत कम लोगों को पता होगा कि करियर की शुरूआती दिनों में अगरकर को मुंबई का अगला सचिन तेंदुलकर माना जाता था।

Related Articles

error: Content is protected !!