Home राष्ट्रीय बीसीसीआई ने खेल रत्न व अर्जुन अवार्ड के लिए रोहित,धवन,ईशांत,दीप्ति का नाम भेजा।

बीसीसीआई ने खेल रत्न व अर्जुन अवार्ड के लिए रोहित,धवन,ईशांत,दीप्ति का नाम भेजा।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

मुंबई 31 मई: बीसीसीआई ने रोहित शर्मा का नाम खेल रत्न के लिए और शिखर धवन, ईशांत शर्मा का नाम अर्जुन अवार्ड के लिए भेजा है वर्ल्डकप कप 2019 में रिकॉर्ड पांच शतक ठोकने वाले और भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ की हड्डी बन चुके रोहित शर्मा के नाम की सिफारिश खेल रत्न के लिए बीसीसीआई द्वारा खेल मंत्रालय को की गई है,, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आज इसकी जानकारी दी.. रोहित के सलामी जोड़ीदार शिखर धवन का नाम भी अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजा गया है


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

भारत के सबसे सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित हुए हैं,,इससे पहले 2018 में बाएं हाथ के खब्बू बल्लेबाज शिखर को अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित किया गया था पर तब वह इस पुरस्कार को पाने से चूक गए थें,, महिला क्रिकेट की बात करें तो पिछले तीन सालों में वनडे और टी-20 में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के नाम की सिफारिश भी खेल मंत्रालय को की गई है


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस बार खेल रत्न और अर्जुन अवार्ड के लिए जनवरी 2016 से दिसम्बर 2019 के बीच किए गए प्रदर्शन पर गौर किया गया है,,खेल मंत्रालय ने इस बार राष्ट्रीय पुरस्कारों के दावेदारों के नामांकन ईमेल के जरिए मंगाए,, आमतौर पर नामांकन भेजने की प्रक्रिया अप्रैल महीने से शुरू हो जाती है पर इस साल कोरोना वायरस के चलते मई में आवेदन मांगे गए हैं

Related Articles

error: Content is protected !!