Home राष्ट्रीय बंगाल क्रिकेट संघ का बड़ा फैसला खिलाड़ियों को आँख जांच करबाना अनिवार्य।

बंगाल क्रिकेट संघ का बड़ा फैसला खिलाड़ियों को आँख जांच करबाना अनिवार्य।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

कोलकाता 3 जून:बंगाल क्रिकेट संघ (CaB) ने कोविड-19 से जुड़े प्रतिबंधों को हटने के बाद फिर से शिविर लगाने पर अंडर-23 और सीनियर टीम के खिलाड़ियों के लिए आंखों की जांच को अनिवार्य कर दिया है। यह पहली बार है जब घरेलू क्रिकेट में खिलाड़ियों की आंखों की जांच को अनिवार्य किया जाएगा, इसका फैसला कैब प्रशासन और बंगाल क्रिकेट टीम की कोचिंग इकाई के बीच चर्चा के दौरान हुआ।

इस बैठक में यह बात उठी कि लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहने पर खिलाड़ियों की आंखों की क्षमता प्रभावित होती है।कैब के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने कहा, ‘आंखों की क्षमता और लचीलापन क्रिकेट में दो महत्वपूर्ण तत्व हैं। यही कारण है कि (मुख्य कोच) अरुण लाल ने सुझाव दिया कि परीक्षण को अनिवार्य बनाया जाना चाहिए। अगर किसी के आंखों में समस्या हुई तो हम उसका समाधान कर सकते है।’


भारत के पूर्व विकेटकीपर और बंगाल के कप्तान रह चुके दीप दासगुप्ता ने भी इसे एक स्वागत योग्य कदम बताया, ‘क्रिकेट भी हाथों और आंखों के सामंजस्य का खेल है। जब आप मैदान पर वापसी करते है तो आप आंखों की क्षमता की जांच करना चहते है इसमें कुछ भी गलत नहीं है। अक्सर यह 20/20 की दृष्टि की जगह 19/20 हो जाता है और आपको पता भी नहीं चलता है। ऐसे में अपको गेंद को ठीक से देखने में परेशानी हो सकती है।’

Related Articles

error: Content is protected !!