Home Bihar cricket association News, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की नई कमेटी बेहतर काम कर रही है: संजय सिंह(जिला प्रतिनिधि)

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की नई कमेटी बेहतर काम कर रही है: संजय सिंह(जिला प्रतिनिधि)

by Khelbihar.com
  • कोरोना संक्रमण के कारण पूरे विश्व में खेल हुआ है प्रभावित, नई कमेटी ने अंतराष्ट्रीय मैचों समेत बीसीसीआई के सभी मैचों का किया सफल आयोजन

खेलबिहार न्यूज़

पटना 4 जून : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की वर्तमान कमेटी बेहतर कार्य रही है , ये बातें बीसीए के जिला संघों के प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह ने सोशल मीडिया पर चल रहे पूर्व प्रशासकों के बयान के जवाब में खेलबिहार न्यूज़ को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही है.

आपको मालूम हो कि बीते बुधवार 3 जून को खेलबिहार न्यूज़ पर दो बीसीए के पूर्व सचिव ने अपना अपना बयान दिया था उसके बाद बयानबाज़ी शुरू हो गई थी इसकी चर्चा बिहार क्रिकेट जगत में जोड़ो पर चल रही है उसी के संदर्भ में श्री संजय सिंह ने खेलबिहार को बताया कि नई कमेटी बिल्कुल ऊर्जावान है और सही तरीके से काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि संस्था में जो व्यवस्था है। उसी तरीके से काम हो रहा है। उन्होंने नई कमेटी के कार्यकाल में महिलाओं की अंतराष्ट्रीय चतु:कोणीय टूर्नामेंट का हवाला देते हुए कहा कि पहली बार बिहार को मिला यह सीरीज काफी सफल रहा है। बीसीसीआई के सभी फार्मेट के मैच भी सफलता पूर्वक कराए गए है। इस सीजन के लिए तैयारी चल ही रहा था कि कोरोना वायरस के कारण सब कुछ पर ब्रेक लग गया।

  उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण पूरे विश्व का खेल प्रभावित हुआ है। इससे बिहार भी अछूता नहीं है। खेल के लिए कमेटी का हर सदस्य चिंतित है। समयानुसार सभी कार्य किये जाएँगे.  उन्होंने कहा कि कमेटी में कोई विवाद नहीं है।

कुछ लोग विवाद का भ्रम पैदा कर बीसीए को बदनाम करना चाहते हैं।ऐसा बिल्कुल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि खेल हमारा मूल उद्देश्य है। इस मामले में किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा।  उन्होंने कहा कि करोड़ों की मशीन के बारे में कहा कि इसे पूरी तरह से सुरक्षित व संरक्षित किया जाएगा। इसके बारे में किसी को भ्रम है तो दूर कर लें।

उन्होंने कहा कि जो लोग पुरानी और नई कमेटी का भेदभाव पैदा कर रहे हैं। यह रवैया क्रिकेट के हित में नहीं है। अगर अभी लॉक डाउन नहीं होता तो लगभग 400  से अधिक मैचों का कार्यक्रम तय था। कोरोना काल में राजनीति करना मानवता के खिलाफ है। नई कमेटी का कार्य काल तीन वर्ष का है, हम लोग बिहार क्रिकेट के हित में अच्छा परिणाम देंगे.

Related Articles

error: Content is protected !!