Home राष्ट्रीय सचिन तेंदुलकर ने DRS में अंपायर्स कॉल’को हटाने का सुझाव दिया क्लिक कर देखे

सचिन तेंदुलकर ने DRS में अंपायर्स कॉल’को हटाने का सुझाव दिया क्लिक कर देखे

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

नई दिल्ली 12 जुलाई: क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को DRS के वक्त ‘अंपायर्स कॉल’ को हटाने का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि अगर एलबीडब्लूय के वक्त गेंद विकेट से टकराती है तो फिर आउट दिया जाना चाहिए. तेंदुलकर ने ट्वीट कर ICC को यह सुझाव दिया.

सचिन ने ट्वीट कर कहा, ‘गेंद का कितना प्रतिशत हिस्सा विकेट पर लगा है, यह मायने नहीं रखता. अगर डीआरएस में गेंद विकेट पर लग रही हो तो मैदानी आंपयर के फैसले के इतर बल्लेबाज को आउट दिया जाना चाहिए.’

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के साथ वीडियो चैट के दौरान तेंदुलकर ने कहा, ‘क्रिकेट में तकनीक के इस्तेमाल का यही मकसद है. जैसा कि हम जानते हैं कि तकनीक 100% सही नहीं हो सकती और ना ही इंसान.’

उन्होंने आगे कहा कि मैं एक मामले में आईसीसी से सहमत नहीं हूं, वह है डीआरएस. मेरा मानना है कि अगर गेंद सिर्फ विकेट को छू कर भी निकल रही हो तो गेंदबाज के पक्ष में फैसला होना चाहिए.

Related Articles

error: Content is protected !!