Home अंतराष्ट्रीय क्रिकेट होल्डर ने कहा इंग्लैंड को वेस्टइंडीज दौरा करना चाहिए हमे पैसे की जरूरत है

होल्डर ने कहा इंग्लैंड को वेस्टइंडीज दौरा करना चाहिए हमे पैसे की जरूरत है

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

29 जुलाई: विंडीज टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने इस साल के अंत में इंग्लैंड के वेस्टइंडीज दौरे पर आने की उम्मीद जताई है. टेस्ट मैचों की सीरीज खत्म होने के बाद होल्डर ने कहा कि अगर इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर आती है तो इससे वित्तिय तौर पर काफी मदद मिलेगी. होल्डर ने बताया कि क्रिकेट वेस्टइंडीज को फायदा तभी मिलेगा जब इंग्लैंड या भारत की टीमें उनके देश का दौरा करें.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

होल्डर ने कहा, “मैं मुख्य कार्यकारी जॉनी ग्रेव से मिला था जिन्होंने मुझे बताया कि हम तभी पैसा बना सकते हैं जब भारत और इंग्लैंड की टीमें हमारे देश का दौरा करें. हम हो सकता है कि आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के साथ खेलते हुए भी पैसा कमा लें लेकिन बाकी टीमों के खिलाफ हमें नुकसान ही होगा.”


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

वेस्टइंडीज टीम के कप्तान ने कहा, “हमें नहीं पता कि अंतर्राष्ट्रीय कैलेंडर में इस सीरीज के बाद क्या होना है, लेकिन इंग्लैंड इस साल के अंत से पहले वेस्टइंडीज आ सकती है तो इसका हमारे लिए काफी महत्व होगा. हमारे लिए बीते कुछ साल आर्थिक तौर पर काफी मुश्किल रहे हैं. हालात के कारण हमें वेतन में भी कटौती करनी पड़ी है. अगर संभव हो सका तो यह दौरा हमें स्थिर करने में मदद करेगा.”


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

होल्डर ने बताया कि कैसे छोटी टीमें कोविड-19 के कारण इस दौर में संघर्ष कर रही हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि सिर्फ तीन बड़े देश ही इस मुश्किल समय में संभले हुए हैं क्योंकि उनके पास पैसा है. उन्होंने कहा, “अब इस समय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में रेवेन्यू में अंतर साफ देखा जा सकता है. इंग्लैंड को बड़ी रकम मिलती है. आस्ट्रेलिया अपने दोनों पैरों पर खड़ा हो सकता है, भारत पावरहाउस है. इन तीन देशों के अलावा, लगभग हर देश संर्घष कर रहा है. हमें अपनी क्रिकेट को फंड करने में बड़ी परेशानी आ रही है, सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट ही नहीं बल्कि आयु वर्ग क्रिकेट, ए टीम की क्रिकेट, हमारे विकास कार्यक्रम को चलाने में भी हमें परेशानी आ रही है.”


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

होल्डर ने बताया है कि किस तरह से बोर्ड मेजबानी करने में भी संघर्ष करता है. उन्होंने कहा, “रेवेन्यू किस तरह बांटा जाता है इसे देखना होगा. मुझे नहीं लगता कि कोई और सीरीज कोविड-19 के दौरान खेली जा सकती थी. सीरीज की मेजबानी को लेकर जो अतिरिक्त लागत आई है वो बहुत ज्यादा है. बिना वित्तीय सहायता के हम कैरिबिया में किसी भी टीम की मेजबानी करने में संघर्ष करते.”

Related Articles

error: Content is protected !!