Home IPL चेन्नई सुपरकिंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ कोरोना से संक्रमित हुए,खुद को किया आइसोलेट।

चेन्नई सुपरकिंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ कोरोना से संक्रमित हुए,खुद को किया आइसोलेट।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

नई दिल्ली 29 अगस्त: आईपीएल- 2020 में चेन्नई सुपरकिंग्स की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अब टीम के खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट के पॉजिटिव आने के बाद गायकवाड़ ने 14 दिन के लिए खुद को आइसोलेट कर लिया है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले गायकवाड़ चेन्नई सुपरकिंग्स के दूसरे खिलाड़ी हैं. शुक्रवार को ही टीम के एक खिलाड़ी सहित 12 सपोर्ट सटाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं, टीम के बल्लेबाज सुरेश रैना व्यक्तिगत कारणों से भारत लौट आये हैं.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

गायकवाड़, आईपीएल 2019 की नीलामी में चेन्नई सुपरकिंग्स में शामिल हुए थे और इस बार वे टीम के लिए डेब्यू करने वाले थे. महराष्ट्र से आने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज गायकवाड़ का घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन अच्छा रहा है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

वहीं, गायकवाड़ से पहले कोरोना संक्रमित हुए टीम के खिलाड़ी दीपक चाहर 2018 से चेन्नई सुपरकिग्स का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने 2016 में इंडियन प्रीमियर लीग में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स से शुरुआत की थी. चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ अब तक के दो सीजन में उन्होंने 29 मैचों में 32 विकेट लिए हैं. आईपीएल 2019 में उन्होंने पूरे सीजन में 22 विकेट लेकर टीम फाइनल तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

टीम बल्लेबाज सुरेश रैना भी व्यक्तिगत कारण से यूएई से घर लौट आए. चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ केएस विश्वनाथन के अनुसार वे आईपीएल के पूरे सीजन में नहीं खेल पाएंगे.

Related Articles

error: Content is protected !!