Home IPL IPL के इतिहास पहली बार कोई अमेरिकी क्रिकेटर खेलते दिखेगा,देखे कौन है?

IPL के इतिहास पहली बार कोई अमेरिकी क्रिकेटर खेलते दिखेगा,देखे कौन है?

by Khelbihar.com

12 सितंबर: आईपीएल के इतिहास पहली बार कोई अमेरिकी क्रिकेटर खेलता हुआ दिखेगा. कोलकाता नाइटराइर्जस ने 29 वर्षीय तेज गेंदबाज अली खान से करार किया है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

खान चोटिल हैरी गर्नी की जगह लेंगे जो कंधे की चोट के चलते आईपीएल 2020 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इस साल आईपीएल 19 सितंबर से भारतीय सरजमीं पर ना होकर दुबई में हो रहा है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

खान त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम के हिस्सा थे जिसने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में अपराजेय रहते हुए खिताब पर कब्जा किया था. इस टूर्नामेंट में खान ने आठ मैचों से 7.43 की इकॉनामी से आठ विकेट झटके थे. खबरों के अनुसार खान पिछले सीजन में भी केकेआर के रडार पर थे लेकिन कोई डील नहीं हो सकी थी.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

बता दें कि कैरेबियन प्रीमियर लीग का खिताब जीतने वाली त्रिनबागो नाइट राइडर्स  और केकेआर (KKR) की मालिकाना कंपनी एक ही है. बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान इन टीमों के मालिक हैं.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

2018 में अली खान ने  ग्लोबल टी-20 कनाडा के दौरान शोहरत हासिल की, जहां उन्होंने स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का ध्यान खींचा. उन्हें ड्वेन ब्रावो सीपीएल में लेकर आए. उस साल खान ने गुयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए खान ने 12 मैचों से 16 विकेट लिए थे. शीर्ष विकेट चटकाने वालों में दूसरे नंबर पर रहे.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

खान ने अब तक 36 टी-20 मैचों में 38 विकेट चटकाया है. 140 की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले खान डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. सीपीएल में अली का ड्रीम डेब्यू रहा है क्योंकि यहां उन्हें अपनी पहली ही गेंद पर श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा का विकेट लिया था.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

उन्होंने एक मात्र अंतराष्ट्रीय वनडे मैच पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेला है. पिछले तीन सालों में बांग्लादेश और पाकिस्तान में भी टी-20 क्रिकेट खेला है. अब आईपीएल में खेलने में उनका सपना पूरा होने जा रहा है. अली खान ने त्रिनबागो और चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के साथ प्लेन के भीतर से एक फोटो साझा किया जिसका कैप्शन था, ‘अगला स्टॉप दुबई.’

Related Articles

error: Content is protected !!