Home अंतराष्ट्रीय मैच जापान की 22 वर्षीय नाओमी ओसाका ने दूसरी बार अमेरिकी ओपन का खिताब जीता।

जापान की 22 वर्षीय नाओमी ओसाका ने दूसरी बार अमेरिकी ओपन का खिताब जीता।

by Khelbihar.com

13 सितंबर: जापान की 22 वर्षीय नाओमी ओसाका ने दूसरी बार अमेरिकी ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल में ओसाका ने बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को शिकस्त दी. पहले सेट हारने के बाद ओसाका ने जबरदस्त वापसी करते हुए लगातार दो सेट जीतकर मैच जीता. उन्होंने अजारेंका को 1-6, 6-3, 6-3 से मात दी.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

अमेरिकी ओपन के महिलाओं के सिंगल्स फाइनल मुकाबला यूएसटीए बिली जींस किंग नैशनल टेनिस सेंटर में खेला गया. महज 22 साल की ओसाका का यह तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है. इससे पहले वह साल 2018 में अमेरिकी ओपन और 2019 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

विक्टोरिया अजारेंका को तीसरी बार अमेरिकी ओपन के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. अजारेंका साल 2012 और 2013 में भी अमेरिकी ओपन की फाइनल में पहुंचीं थीं जहां उन्हें दोनों बार दिग्गज खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने हराया था.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

1994 के बाद पहली बार ऐसा हुआ जब कोई महिला खिलाड़ी ने पहला सेट हारने के बाद अमेरिकी ओपन का खिताब अपने नाम किया. इससे पहले सेमीफाइनल में जापानी खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने अमेरिका की जेनिफर ब्रैडी को मात दी और फाइनल में जगह बनाई. ओसाका ने मेजबान जेनिफर ब्रैडी को 7-6(1), 3-6, 6-3 से मात देकर फाइनल में प्रवेश हासिल किया.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका ने अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को हराकर खिताबी मुकाबले के लिए क्वालीफाई किया था.  अजारेंका ने टूर्नामेंट की तीसरी वरीय खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को 1-6, 6-3, 6-3 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई. अजारेंका तीसरी बार अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंचीं थी लेकिन इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

Related Articles

error: Content is protected !!