Home IPL देखें आईपीएल के किस टीम के कप्तान का कैसा है जीत का रिकॉर्ड?

देखें आईपीएल के किस टीम के कप्तान का कैसा है जीत का रिकॉर्ड?

by Khelbihar.com

14 सितंबर: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का आगाज होने में कुछ ही दिन बचे हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी आईपीएल के इकलौते कैप्टन हैं जिनके नाम इस टूर्नामेंट में 100 जीत हैं. आरसीबी के विराट कोहली और मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा भी अब काफी समय से अपनी टीमों का नेतृत्व कर रहे हैं और कप्तान के रूप में 100 से अधिक मैच खेले हैं.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

महेंद्र सिंह धोनी (चेन्नई सुपर किंग्स)
कैप्टन कूल एमएस धोनी ने कप्तान के रूप में अबतक 174 मैच खेले हैं. इसमें से उन्होंने 104 मैच जीते, 69 हारे और एक नो-रिजल्ट रहा है. आईपीएल करियर के 190 मैचों में स्ट्राइक रेट से कुल 4432 रन बनाए. इस दौरान 23 अर्धशतक लगाए, हालांकि अबतक धोनी ने एक भी शतक नहीं लगाया है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल में कुल 177 मैच खेले हैं. इनमें से 110 मैचों में बैंगलोर फ्रैंचाइजी की कप्तानी की है, जिसमें से 55 मौकों पर हार का सामना करना पड़ा और 49 मैच में जीत हासिल की है. कोहली ने आईपीएल में धोनी से कम मैच खेले हैं लेकिन रन उनसे ज्यादा रन बनाए हैं. 177 मैच में कोहली ने कुल 5412 रन बनाए. इस दौरान 5 शतक और 36 अर्धशतक लगाए.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस)
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने चार बार आईपीएल का खिताब जीता है. आईपीएल इतिहास में अबतक किसी फ्रैंचाइजी ने चार खिताब नहीं जीते हैं. चेन्नई सुपरकिग्स के नाम सिर्फ तीन खिताब ही हैं. रोहित ने कप्तान के रूप में 104 मैच खेले हैं, जिसमें उनकी टीम ने 60 पर जीत दर्ज की है. कप्तान के रूप में उन्हें 42 मैच में हार का सामना करना पड़ा और दो मैच का कोई नजीता नहीं निकला.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

दिनेश कार्तिक (कोलकाता नाइट राइडर्स)
विकेटकीपर और बल्लेबाज दिनेश कार्तिक कोलकाता नाइट राइडर्स से पहले दिल्ली डेयरडेविल्स का नेतृत्व भी कर चुके हैं. आईपीएल में कार्तिक ने अबतक 182 मैच खेले हैं, जिसमें से कप्तान के रूप में 36 मैच खेले हैं. इन 36 में से 17 मैचों में उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई है. 18 बार हार का सामना करना पड़ा. 182 मैचों में दिनेश कार्तिक ने 129.80 स्ट्राइक रेट से कुल 3654 रन बनाए हैं. एक मैच में उनका सर्वाधिक स्कोर 97 है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद)
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर को गेंद से छेड़छाड़ के मामले में कुछ साल मुश्किल भरे रहे. लेकिन उनकी बल्लेबाजी पर कोई खास बुरा असर नहीं पड़ा है. उन्हें केन विलियमसन की जगह आईपीएल 2020 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तान के रूप में बहाल किया था. वॉर्नर ने कप्तान के रूप में कुल 45 मैचों में से 26 हासिल की. उन्होंने दो मैचों में दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी भी की.

स्टीव स्मिथ (राजस्थान रॉयल्स)
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने पुणे वॉरियर्स, राजस्थान रॉयल्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट की कप्तानी की है. हालांकि स्टीव स्मिथ डेविड वॉर्नर की तरह 2018 सीजन में खेलने से चूक गए. उन्होंने अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में खेलते हुए 2019 सीजन की शुरुआत की. अब इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया है.

स्मिथ ने 2012 से आईपीएल खेलना शुरू किया था. कुल 81 मैचों में उन्होंने 128.95 स्ट्राइक रेट से 2022 रन बनाए हैं. एक मैच में उनका सर्वाधिक स्कोर 101 है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

श्रेयस अय्यर (दिल्ली कैपिटल्स)
स्टाइलिश राइट-हैंडर क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने 2018 के सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी. कप्तान के रूप में उन्होंने कुल 24 मैच खेले हैं, जिसमें 13 जीते, 10 हारे और एक मैच टाई रहा.

श्रेयस अय्यर ने 2015 से आईपीएल खेलना शुरू किया था. कुल 62 मैचों में उन्होंने 126.96 स्ट्राइक रेट से 1681 रन बनाए हैं. एक मैच में उनका सर्वाधिक स्कोर 96 है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

केएल राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब)
लोकेश राहुल आईपीएल के इस सीजन में पहली बार किसी टीम का नेतृत्व करेंगे. रविचंद्रन अश्विन की जगह किंग्स इलेवन पंजाब ने केएल राहुल को कप्तान बनाया है. आईपीएल में केएल राहुल का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है. राहुल ने अब तक 67 आईपीएल मैच खेले हैं जिनमें 42 के औसत और 138 के स्ट्राइक रेट के साथ 1977 रन बनाए हैं. राहुल आईपीएल में 1 शतक और 16 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. इसके साथ ही टीम में वह विकेटकीपर की दोहरी भूमिका भी निभाते हैं.

Related Articles

error: Content is protected !!