Home अंतराष्ट्रीय क्रिकेट आईपीएल के कारण लंका प्रीमियर लीग की तिथि में हुआ बदलाव,उद्धघाटन 21 नवंबर को।

आईपीएल के कारण लंका प्रीमियर लीग की तिथि में हुआ बदलाव,उद्धघाटन 21 नवंबर को।

by Khelbihar.com

1 अक्टूबर: श्रीलंका क्रिकेट ने एक बार फिर से लंका प्रीमियर लीग के डेब्यू सीजन की तारीखों में बदलाव किया है. लंका प्रीमियर लीग की शुरुआत अब 21 नवंबर से होगी. यह तीसरा मौका है जब लंका प्रीमियर लीग के शेड्यूल में बदलाव हुआ है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

श्रीलंका क्रिकेट को इस बार हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग की वजह से अपने शेड्यूल में बदलाव करने को मजबूर होना पड़ा है. बोर्ड का कहना है कि ऐसा इसलिए किया गया है ताकि आईपीएल में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों को एलपीएल की शुरुआत से पहले क्वारंटीन का वक्त मिल सके.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

एलपीएल की शुरुआत पहले 14 नवंबर से होनी थी. अगर तय समय पर यह लीग शुरू होती तो आईपीएल में हिस्सा ले रहे खिलाड़ी लीग के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाते. एलपीएल ने बयान जारी कर कहा, “चूंकि आईपीएल 10 नवंबर तक चलेगा, इसलिए हमने सोचा कि आईपीएल में हिस्सा लेने वाले उन खिलाड़ियों के लिए कुछ समय रखी जाए, जो टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए एलपीएल में खेलना चाहते हैं.”


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

एपीएल टूर्नामेंट खिलाड़ियों का ड्रॉफ्ट एक अक्टूबर को निकलना था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर नौ अक्टूबर का दिया गया है. इनमें क्रिस गेल, डैरैन सैमी, डैरेन ब्रावो, शाहिद अफरीदी, कोलिन मुनरो, मुनाफ पटेल और रवि बोपरा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इसमें पांच फ्रेंचाइजी भाग लेगी. प्रत्येक फ्रेंचाइजी में कुल 19 खिलाड़ी होंगे, जिसमें छह विदेशी और 13 श्रीलंकाई खिलाड़ी होंगे. यह टूर्नामेंट वैसे 28 अगस्त से 20 सितंबर के बीच खेला जाना था, लेकिन कोविड-19 के कारण इसे टाल दिया गया था.

23 मैचों की एलपीएल लीग रांगिरी डांबुला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पाल्लेकल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और सुरीयावेवा महिंदा राजपक्षे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी.

Related Articles

error: Content is protected !!