Home झारखण्ड धनबाद : रोबिन मुखर्जी इलेवन बना डीसीए चैलेंजर ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियन।

धनबाद : रोबिन मुखर्जी इलेवन बना डीसीए चैलेंजर ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियन।

by Khelbihar.com

[ad_1]

धनबाद 6 फरवरी: शनिवार को जियलगोरा स्टेडियम में खेले गए डीसीए चैलेंजर ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में रोबिन मुखर्जी इलेवन ने बीके प्रसाद इलेवन को 33 रन से हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया .

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोबिन मुखर्जी इलेवन ने 20 ओवर में सात विकेट पर 160 रन बनाए। हसनैन कुरैशी ने 27 गेंदों पर 42, आदित्य सिंह ने 28, शैलेश कुमार ने 11 गेंदों पर नाबाद 23, पुरुषोत्तम कुमार ने 17, रोशन कुमार निराला ने 19 और प्रकाश कुमार सिंह ने 12 रन बनाए। इंद्रजीत हाड़ी ने 32 पर दो विकेट लिए जबकि सचिन यादव, आदर्श श्रीवास्तव, इब्ने हसन खान और शुभम मिश्रा को एक-एक विकेट मिला।

जबाब में बीके प्रसाद इलेवन की टीम चार गेंद बाकी रहते 128 रनों पर ढेर हो गई। एक समय बीके प्रसाद इलेवन की टीम 8.5 ओवर में एक विकेट पर 80 रन बनाकर आसान जीत की ओर बढ़ती दिख रही थी, लेकिन अंकित राज सिंह (53 रन, 39 गेंद, पांच चौके व तीन छक्के) और आदर्श श्रीवास्तव (38 रन, 24 गेंद, चार चौके व दो छक्के) के आउट होते ही पूरी टीम धराशायी हो गई। शैलेश कुमार व चंदन शर्मा ने 15-15 रन देते हुए दो-दो विकेट चटकाए। सोहैल अख्तर, रोशन कुमार निराला, फहद आफताब और आदित्य सिंह को एक-एक विकेट मिला।

बाद में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि बीसीसीएल लोदना एरिया के मुख्य कार्मिक प्रबंधक दिलीप कुमार भगत और डीसीए के अध्यक्ष मनोज कुमार ने दोनों टीमों को ट्रॉफियां प्रदान की। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में खिलाडिय़ों को हौसला अफजाई की तो मनोज कुमार ने आयोजन में सहयोग के लिए बीसीसीएल समेत सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव बिनय कुमार सिंह ने किया। सभी मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को डीसीए के पदाधिकारियों में मनोज कुमार सिंह, सुनील कुमार, डॉ राजशेखर सिंह, बाल शंकर झा, बीएच खान, राजन सिन्हा आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर द्वारिका तिवारी, इंद्रजीत सिंह, कोच तापस सरकार, रितम डे, मनोज कुमार सिंह व महफूज आलम, अंपायर नीरज पाठक व राजू प्रसाद, स्कोरर रमेश गांधी, महेश गोराई आदि उपस्थित थे।

[ad_2]

Source link

Related Articles

error: Content is protected !!