Home झारखण्ड रांची जिला ए डिवीज़न में सीसीएल और बी-डिवीज़न लीग में अरुणोदय सीसी व एसीसी येलो विजयी

रांची जिला ए डिवीज़न में सीसीएल और बी-डिवीज़न लीग में अरुणोदय सीसी व एसीसी येलो विजयी

by Khelbihar.com

[ad_1]

रांची 26 फरवरी: रांची जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित लिटिल विंग्स स्कूल रांची बी-डिवीज़न लीग में आज दो मुकाबले खेले गया जबकि सात्विक मेमोरियल जिला ए डिवीज़न लीग में एक मुकाबला खेला गया। बी डिवीज़न में अरुणोदय सीसी ने हलाल ए को 49 रन से तथा एसीसी येलो की टीम आरएसए रेड को 46 रन से हराया जबकि जिला ए डिवीज़न में सीसीएल ने तरुण संगम को 5 विकेट से पराजित किया।

जिला बी-डिवीज़न के पहले मुकाबले में अरुणोदय सीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25.2 ओवर में 130 रन बनाया जिसमे गौरी शंकर ने 45 रन और सोनू ने 18 रन बनाया। गेंदबाजी में तरुण ने चार ,अनुराग दो ,हर्ष तीन विकेट झटके। जबाब में बल्लेबाजी करते हुए हलाल ए टीम 21 ओवर में सिर्फ 81 रन बनाकर ऑल आउट हो गया जिसमे ऋतिक 18 रन बनाया। गेंदबाजी में अंकित ने घातक गेंदबाजी करते हुए अंकित 16 रन देकर 7 विकेट झटके।

दूसरे मुकाबले में एसीसी येलो की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 23.4 ओवर में 126 रन बनाकर ऑल आउट हो गया जिसमे पिंटू 38 रन ,हर्ष 14 ,रन धनंजय 10 रनो का योगदान दिया। गेंदबाजी में कुणाल चार ,बदल और मयंक ने दो दो विकेट झटके। जबाब में बल्लेबाजी करते हुए आरएसए रेड की टीम 25 ओवर में सिर्फ 80 रन बनाकर ऑल आउट हो गया। जिसमे सहित 18 रन ,रोनित 8 रनो का योगदान दिया। गेंदबाजी में पिंटू चार ,हर्ष दो विकेट झटके।

जिला ए डिवीज़न लीग में पहले बैटिंग करते हुए तरुण संगम की टीम 35 ओवर में सभी विकेट खोकर 169 रन बनाया।गेंदबाजी में प्रकाश ने चार और ज़ीशान ने दो विकेट झटक। जबाब में बल्लेबाजी करते हुए सीसीएल की टीम 28.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 173 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। जिमसे कविश 60 रन ,दीपक 39 रन और हिमांशु ने 32 रन बनाया। गेंदबाजी में लक्ष्य ने दो विकेट झटके।

[ad_2]

Source link

Related Articles

error: Content is protected !!