Home झारखण्ड रामगढ़ जिला अंडर 14 क्रिकेट लीग में रॉयल क्रिकेट क्लब व बिंदास क्रिकेट क्लब विजयी

रामगढ़ जिला अंडर 14 क्रिकेट लीग में रॉयल क्रिकेट क्लब व बिंदास क्रिकेट क्लब विजयी

by Khelbihar.com

[ad_1]

रामगढ़ 27 मार्च: रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित आरसीए अंडर- 14 क्रिकेट लीग टूर्नामेंट 2020-21 का IAG ग्राउंड भदानीनगर में आरके इंटरनेशनल गोला और  रॉयल क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया तथा दूसरा मुकाबला गिद्दी A फुटबॉल ग्राउण्ड में बिंदास क्रिकेट क्लब और राइजिंग क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच खेला गया।

पहले मुकाबले में आरके इंटरनेशनल टॉस जीतकर 30-30 ओवर के मैच में 28.4 ओवर में 106/10 विकेट के नुकसान पर बनाया, इसके जवाब में रॉयल क्रिकेट क्लब मात्र 17,4 ओवर में 107/6 विकेट के नुकसान पर बना लिया.और रॉयल क्रिकेट क्लब 4 विकेट से आज का मैच का विजेता बना। आरके इंटरनेशनल के मुख्य बल्लेबाज अंकित कुमार 35 रन, विष्णु कुमार 18 रन, महावीर कुमार 10 रन, की पारी खेला,वही रॉयल क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों रोहित कुमार सिंह 02 ओवर मे 07/04 विकेट, हर्षित महतो, हर्षित कुमार, शिवम शर्मा ,भविष्य खंडेलवाल, सुशांत सिंह, को एक-एक विकेट मिला.

रॉयल क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज सनी कुमार 36 रन, रोहित कुमार सिंह 27 रन, ही बना पाए और इनके कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। आरके इंटरनेशनल के गेंदबाज अनन्त कुमार 03 ओवर 08/3, महावीर कुमार को 1 विकेट मिला। रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के निवर्तमान सचिव अरुण कुमार राय एवं ग्राउंड कोऑर्डिनेटर महेंद्र राणा ने टीम को शुभकामनाएं दी.

कल दिनांक 28 मार्च 2021 को भदानी नगर ग्राउंड में फर्स्ट सेमी फाइनल मैच खेला जाएगा रॉयल क्रिकेट क्लब बनाम राइजिंग क्रिकेट एकेडमी BRLके बीच, एवं सेकंड सेमी फाइनल 28 मार्च को ही गिद्दी A ग्राउंड में बिंदास क्रिकेट क्लब Vs यंग क्रिकेट क्लब ‘A’सौंदा के बीच खेला जाएगा

दूसरे मुकाबले में बिंदास क्रिकेट क्लब टॉस जीतकर 35-35 ओवर के मैच में 25.1 ओवर में 158/10 विकेट के नुकसान पर बनाया, इसके जवाब में राइजिंग क्रिकेट एकेडमी अपने 35 ओवर में 145/9 विकेट के नुकसान पर बना पाया.और बिंदास क्रिकेट क्लब 13 रन से आज का मैच का विजेता बना।

बिंदास क्रिकेट क्लब के मुख्य बल्लेबाज पीयूष कुमार शानदार 80 रन की पारी खेला, उनके साथ दिया अनीश राज ने भी 12 रन, की पारी खेला,वही राइजिंग क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाजों अजीत कुमार 07 ओवर मे 22/04 विकेट, अभय कुमार 7, 50/2, ऋषभ कुमार, शिवम , को एक-एक विकेट मिला. राइजिंग क्रिकेट के बल्लेबाज कशिश मुंडा 46 रन, अजीत कुमार 23,अनुज 11 रन, ही बना पाए और इनके कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका… बिंदास क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अभिनीत कुमार 07 ओवर 32/3, ललन करमाली 7 23/2, निखिल कुमार 7 25/2,निरज महतो को 1 विकेट मिला

रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के निवर्तमान सचिव अरुण कुमार राय ने टीम को शुभकामनाएं दी। कल दिनांक 28 मार्च 2021 को भदानी नगर ग्राउंड में फर्स्ट सेमी फाइनल मैच खेला जाएगा रॉयल क्रिकेट क्लब बनाम राइजिंग क्रिकेट एकेडमी BRLके बीच, एवं सेकंड सेमी फाइनल 28 मार्च को ही गिद्दी A ग्राउंड में बिंदास क्रिकेट क्लब Vs यंग क्रिकेट क्लब ‘A’सौंदा के बीच खेला जाएग

[ad_2]

Source link

Related Articles

error: Content is protected !!