Home Bihar बिहार क्रिकेट संघ ने जिला संघ से मांगे सभी आयु वर्ग के 20-20 खिलाड़ियों की लिस्ट,देखे पूरी खबर

बिहार क्रिकेट संघ ने जिला संघ से मांगे सभी आयु वर्ग के 20-20 खिलाड़ियों की लिस्ट,देखे पूरी खबर

by Khelbihar.com

पटना 11 अगस्त: सत्र 2021-22 के लिए पुरुष/ बालक और महिला/ बालिका की सभी आयु वर्ग में जिला संघों के अग्रसारण के पश्चात बिहार क्रिकेट संघ में खिलाड़ियों का निबंधन किया जाना है। इस संबंध में बिहार क्रिकेट संघ ने अपने सभी यूनिट से महिलाओं की सीनियर और U-19 तथा पुरुषों की U-16 & U-19 आयु वर्गों के खिलाड़ियों के निबंधन के लिए दिनांक 20 अगस्त 2021, समय 6.00 PM तक एवं अन्य आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों की सूची 30 अगस्त 2021, समय 6 PM तक बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के Email:bca@biharcricketassociation.com पर अनिवार्य रूप से भेज के लिए कहा गया है। प्रति वर्ग में अधिकतम 20 खिलाड़ियों की सूची भेजी जानी है।

इसकी सुचना बिहार क्रिकेट संघ ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट biharcricketassociation.com पर जारी कर दी गई है। यह सुचना बीसीए के सीईओ मनीष राज द्वारा बीसीए की कमिटी ऑफ मैनेजमेंट के निर्णय के आलोक में`जारी किया गया है।सुचना में कहा गया है कि” जिला संघ अपने लेटर हेड पर – खिलाड़ी का नाम-पिता का नाम-पता-जन्म तिथि-आधार कार्ड नंबर-कंप्यूटरीकृत जन्म प्रमाण पत्र की संख्या-पैन संख्या/पासपोर्ट संख्या इत्यादि विवरण संलग्न करवाया जाये।

सुचना में कहा गया है कि बीसीसीआई के पूर्व के निर्देशों के अनुसार ही विवरण तथा आवश्यक प्रमाण पत्र की कॉपी संलग्न करना है। सत्र 2018-19, 2019-20 एवं 2020-21 में बीसीसीआई के घरेलू मैचों में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाले बीसीसीआई से निबंधित खिलाड़ियों की सूची अलग से भेजी जानी है।

खिलाड़ियों के विभिन्न आयु वर्गों के लिए अर्हता / पात्रता तिथि यह है :-

1. बालक 16 वर्ष से कम उम्र के लिए – खिलाड़ी जिनका जन्म 01 सितंबर 2005 या उसके बाद हुई हो।

2. बालक 19 वर्ष से कम उम्र के लिए – खिलाड़ी जिनका जन्म 01 सितंबर 2002 या उसके बाद हुई हो।

3. बालक 25 वर्ष से कम उम्र के लिए – खिलाड़ी जिनका जन्म 01 सितंबर 1996 या उसके बाद हुई हो।

4. बालिका 19 वर्ष से कम उम्र के लिए – खिलाड़ी जिनका जन्म 01 सितंबर 2002 या उसके बाद हुई हो।

5. बालिका 23 वर्ष से कम उम्र के लिए – खिलाड़ी जिनका जन्म 01 सितंबर 1998 या उसके बाद हुई हो।

6. सीनियर पुरुष और महिला के लिए कोई न्यूनतम उम्र या अधिकतम उम्र निर्धारित नहीं है।

 

 

Related Articles

error: Content is protected !!