Home राष्ट्रीय मैचNATIONAL CRICKET 13 साल के नन्हे क्रिकेटर ने जड़ा दोहरा शतक 235 रन, चम्बल की टीम जीती

13 साल के नन्हे क्रिकेटर ने जड़ा दोहरा शतक 235 रन, चम्बल की टीम जीती

by Khelbihar.com
चम्बल 30 दिसंबर: ए डब्ल्यू कंमाड़ीकर बॉयज अंडर-13 टूर्नामेंट में चम्बल जिले के एक 13 साल के खिलाड़ी ने जड दिया शानदार दोहरा शतक,यशवर्धन ने अपने इस दोहरे शतक में 41 चौके जड़े और कुल 235 रन बनाए है .
आज के मैच में टॉस भोपाल ने जीता ओर बेटिंग करने का निर्णय लिया . भोपाल ने पहली पारी में अर्नव सिंह के 94 रन रिध्य माहेश्वरी के 78 रनों की मदद से 348/7 विकेट के नुकसान पर पारी घोषित की चम्बल की तरफ से बॉलिंग करते हुए शिवांश शर्मा ने 2 विकेट  निश्चय सिकरवार,रामप्रताप,कृष्ना राजोरिया,आदर्श दुबे,ने 1-1 विकेट लिया।
यशवर्द्धन चौहान अपने पिछले मैच प्रदर्शन को यहां भी जारी रखा और शानदार दोहरे शतक से एक बार फिर चम्बल को जीत दिलवाई यशवर्धन ने शानदार 41 चोको की मदद से 235 रन बनाए ओर चंबल ने सेमीफाइनल में जगह बनाई चम्बल का टोटल स्कोर 359 रन था .भोपाल ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 59 रन बनाए जिसमे 3 विकेट निश्चय सिकरवार ने लिए
इस जीत पर चंबल डिवीजन के अध्यक्ष श्री प्रशांत मेहता जी और सचिव जनाब तस्लीम खान जी ने टीम के साथ कोच अश्वनी तोमर ओर मैनेजर जितेंद्र शर्मा जी को बधाई दी । साथ ही चम्बल डिवीजन के सभी सदस्यों और चयनकर्ताओं ने भी टीम को बधाई दी और अगले मैच के लिए शुभकामनाएं दिए

Related Articles

error: Content is protected !!