Home अंतरास्ट्रीय क्रिकेटInternational पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा”भारत को टी-20 वर्ल्डकप में हराना मेरी सबसे यादगार पल रहा

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा”भारत को टी-20 वर्ल्डकप में हराना मेरी सबसे यादगार पल रहा

by Khelbihar.com

करांची 01 जनवरी: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने टी20 विश्व कप 2021 में भारत पर अपनी टीम की शानदार जीत को पिछले साल के अपने सबसे यादगार पलों में से एक बताया है। बाबर आजम का मानना है कि उनको भरोसा था कि वे भारत के रिकॉर्ड को बदल देंगे।

आपको बता दे कि 24 अक्टूबर को हुए इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम भारतीय टीम पर पूरी तरह से हावी रही थी। पाक ने टीम इंडिया को 10 विकेट के बड़े अंतर से पराजित किया था। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार पाक टीम ने भारत को हराया था।

ये बाते बाबर अजाम ने पाकिस्तान क्रिकेट के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कही है, बाबर आजम ने कहा कि हम यह नहीं सोचना चाहते थे कि पास्ट में क्या हुआ है। हमने जिस तरह से शुरुआत की और जिस तरह से खत्म किया, वहां एक अलग ही चर्चा थी। भारत के खिलाफ हमारी पहली विश्व कप जीत के बाद प्रशंसकों की प्रतिक्रिया जबरदस्त थी। यह पूरी टीम प्रयास था। हमें उनके खिलाफ अपना रिकॉर्ड बदलने का भरोसा था।

Related Articles

error: Content is protected !!