Home IPL आईपीएल ऑक्शन में महँगे रहे श्रेयस अय्यर, केकेआर ने अय्यर को 12 करोड़ 25 लाख में ख़रीदा

आईपीएल ऑक्शन में महँगे रहे श्रेयस अय्यर, केकेआर ने अय्यर को 12 करोड़ 25 लाख में ख़रीदा

by Khelbihar.com

बेंगलूर 12 फरवरी: आईपीएल 2022 के पहले दिन की नीलामी में कई खिलाड़ियों को उसके बेस प्राइज से अधिक रकम मिले है आज के ऑक्शन में सबसे महंगे बीके है दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी करने वाले युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर।

युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के लिए आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन  में जमकर बोली लगी। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स  की टीम ने 12 करोड़ 25 लाख की रकम में खरीदा। श्रेयस अय्यर को खरीदने के लिए गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बिडिंग वॉर हुआ।

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने इयोन मोर्गन को रिलीज कर दिया है और ऐसे में उन्हें किसी कप्तानी के विकल्प की तलाश थी और श्रेयस अय्यर अगले सीजन से टीम की कप्तानी कर सकते हैं।

उनके पास दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने का अनुभव है और वो केकेआर का नेतृत्व कर सकते हैं। अब केकेआर की तरफ से दो अय्यर वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर खेलते हुए नजर आएंगे।वहीं पैट कमिंस के आने से केकेआर की टीम की गेंदबाजी भी मजबूत हुई है। श्रेयस अय्यर अगर कप्तानी करते हैं तो उन्हें पैट कमिंस के अनुभव का पूरा लाभ मिलेगा।

Related Articles

error: Content is protected !!