Home Bihar रणजी ट्रॉफी में यशस्वी ऋषभ व सकीबुल गनी का नाबाद शतक,बिहार का दूसरा मुकाबला ड्रा पर हुआ समाप्त

रणजी ट्रॉफी में यशस्वी ऋषभ व सकीबुल गनी का नाबाद शतक,बिहार का दूसरा मुकाबला ड्रा पर हुआ समाप्त

by Khelbihar.com

पटना 27 फरवरी: बीसीसीआई के तत्वाधान में कोलकाता के ईडेन गार्डन में खेले जा रहे बिहार और सिक्किम के बीच रणजी ट्रॉफी मुकाबला में बिहार ने 431 रन पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी।

जिसके जवाब में मैच के चौथे दिन सिक्किम के कप्तान ने 8 विकेट पर 673 रन बनाकर 242 रन की बढ़त हासिल कर अपनी पहली पारी घोषित कर दी।वहीं दूसरी ओर अपनी दूसरी पारी में बिहार की टीम ने 3 विकेट पर 263 बनाकर मैच को ड्रा पर समाप्त कराया।

बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक सह प्रवक्ता कृष्णा पटेल ने बताया कि कोलकाता के ईडन गार्डन में बिहार और सिक्किम के बीच खेले गए रणजी ट्रॉफी मुकाबला के आज आखिरी दिन सिक्किम की टीम ने 6 विकेट पर बनाए गए 537 रन से आगे खेलना शुरू किया ।

कल के नाबाद बल्लेबाज लियान खान के 65 रन और कप्तान कार्तिक ने 32 चौके और 5 छक्के के सहारे नाबाद 269 रन से आगे खेलना शुरू और 287 रन के योग पर बिहार के कप्तान आशुतोष अमन ने क्लीन बोल्ड कर शानदार पारी का अंत किया।

जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज आशीष थापा 151 रन की शानदार पारी खेलकर नाबाद लौटें जिनके साथ अंकुर ने भी 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर नाबाद लौटें और कुल 8 विकेट पर 673 रन का स्कोर खड़ा किया और पहली पारी के आधार पर बिहार से 242 रन की बढ़त हासिल कर अपनी पहली पारी घोषित कर दी।बिहार के गेंदबाज अभिजीत साकेत ने तीन विकेट चटकाए ।जबकि कप्तान आशुतोष अमन को दो सफलता हाथ लगी वहीं हर्ष विक्रम सिंह, मलय राज ने आपस में 1-1 विकेट बांटे।

वहीं अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी बिहार की टीम यशस्वी ऋषभ के नाबाद 112 रन और सकीबुल गनी के नाबाद 101 रन की शतकीय प्रहार से 3 विकेट खोकर 263 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी में 21 रन की बढ़त हासिल करते हुए इस मैच को ड्रा पर समाप्त किया।सिक्किम के गेंदबाज व कप्तान कार्तिक को दो सफलता जबकि सुमित कुमार को एक सफलता हाथ लगी।बिहार का अगला रणजी ट्रॉफी मुकाबला अरुणाचल प्रदेश के साथ 3 मार्च से कोलकाता में खेली जाएगी।

Related Articles

error: Content is protected !!