Home झारखण्डJHARKHAND रांची और बोकारो जेएससीए अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में

रांची और बोकारो जेएससीए अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में

by Khelbihar.com

धनबाद : रविवार को धनबाद में खेले गए सुपर लीग मुकाबले में रांची ने रोमांचक संघर्ष में पश्चिम सिंहभूम को एक विकेट से हराया तो दूसरे मैच में बोकारो ने जमशेदपुर को एकतरफा मुकाबले में जमशेदपुर को 141 रनों से हराया। फाइनल सोमवार को टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में खेला जाएगा।

टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करती हुई पश्चिम सिंहभूम की टीम 47 ओवर में 159 रन पर आउट हो गई। वैभव मश्रिा ने 57, अमर्त्य ने 20 और अर्चित कुजूर ने 19 रन बनाए। आयुष सिंह परमार ने 36 पर तीन और टीयर्स कुमार ने 25 पर दो विकेट लिए।

बाद में रांची ने 48.5 ओवर में नौ विकेट पर 162 रन बना मैच जीत लिया। आर्यन राज ने 64, रयान सपकोटा ने 36 और टीयर्स कुमार ने नाबाद 24 रन बनाए। अनीस दास ने 20 पर चार, आशीष सिंह ने 16 पर दो और अर्चित कुजूर ने 23 पर दो विकेट लिए।

आर्यन राज को मैच आफ द मैच चुना गया। उन्हें यह पुरस्कार डीसीए के संयुक्त सचिव बाल शंकर झा ने प्रदान किया। इस अवसर पर मैच रेफरी सीएम झा, अंपायर राजेश्वर सिंह व संजय कुमार सिंह और स्कोरर दीपक कुमार उपस्थित थे।

वहीं जियलगोरा स्टेडियम में बोकारो ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 224 रन बनाए। प्रेम कुमार ने नाबाद 40, राधेश्याम व आदत्यि कुमार ने 30-30 और कीर्ति नंदन ने 26 रन बनाए। जमशेदपुर के प्रिंस मश्रिा ने 54 पर तीन, अक्षत मश्रिा ने 42 पर तीन और आशीष यादव ने 26 पर दो विकेट लिए। बाद में जमशेदपुर की टीम 39.4 ओवर में 83 रन पर आउट हो गई। अक्षत मश्रिा ने 22 ओर हिमांशु राव ने 21 रन बनाए। प्रेम कुमार ने 20, आर्यन कुमार ने 12 और कृष्ण यादव ने 16 रन देते हुए तीन-तीन विकेट लिए। मैच आफ द मैच चुने गए प्रेम कुमार को मैच रेफरी सब्बीर हुसैन ने पुरस्कार प्रदान किया।

Related Articles

error: Content is protected !!