Home राष्ट्रीयNATIONAL SPORTS पी टी उषा, संसद में खेल और खिलाड़ियों की आवाज बनेंगी : क्रीड़ा भारती

पी टी उषा, संसद में खेल और खिलाड़ियों की आवाज बनेंगी : क्रीड़ा भारती

by Khelbihar.com

सुपौल: ट्रैक एंड फील्ड में भारत का परचम लहराने वाली और उड़नपरी के नाम से मशहूर पीटी उषा अब संसद में खेल को लेकर अपनी बात रखेंगी। उक्त बातें खेल और खिलाड़ियों के लिए कार्यरत अखिल भारतीय संगठन क्रीड़ा भारती के उत्तर बिहार प्रांत मंत्री अमित कुमार ठाकुर ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर के कहीं।

उन्होंने कहां कि पी टी उषा को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद के द्वारा राज्यसभा के लिए मनोनित किए जाने पर क्रीड़ा भारती महामहिम राष्ट्रपति जी एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त करती है। उन्होंने कहां कि पीटी ऊषा जैसे ग्रामीण परिवेश से आने वाली एथलीट के राज्यसभा में जाने से ग्रामीण खेलकूद के लिए अच्छा माहौल बनेगा। अब पी टी उषा जैसे सांसद संसद में खेल और खिलाड़ियों की आवाज बनेंगी।

श्री ठाकुर ने पी टी उषा को नई पारी के लिए बधाई देते हुए कहां कि उषा दीदी आपने हमेशा खेल के मैदान में हम सभी भारतीयों का मान बढ़ाया है। हमारी शुभकामनाएं है कि आप संसद में भी हम सभी का मान बढ़ाएंगी और भारतीय संसद में खेल और खिलाड़ियों की आवाज बनेंगी।

Related Articles

error: Content is protected !!