Home झारखण्डJHARKHAND खेल के क्षेत्र में एलडीसीए कर रहा है बेहतर कार्य – शेखर कुमार

खेल के क्षेत्र में एलडीसीए कर रहा है बेहतर कार्य – शेखर कुमार

by Khelbihar.com
  • लातेहार में सालो भर देखने को मिलता है क्रिकेट _शिवेंद्र कुमार सिंह
  • लातेहार प्रीमियर लीग का उद्घाटन संपन्न
  • 6 टीमों के बीच होगा लीग मुकाबला
  • 20 अक्टूबर को होगा फाइनल मैच
  • अतिथि , खिलाड़ी समेत उपस्थित लोगो ने स्व अमिताभ चौधरी को दिया श्रद्धांजली

लातेहार । लातेहार प्रीमियर लीग मुकाबला का उद्घाटन जिला खेल स्टेडियम में संपन्न हुआ । उद्घाटन के मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार व विशिष्ट अतिथि जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर गेंद बजी ताथा बल्लेबाजी कर किया ।

कार्यक्रम के शुरवात में पूर्व बीसीसीआई के सचिव स्व अमिताभ चौधरी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । वही उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने कहा कि लातेहार जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा क्रिकेट के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है । संघ के अध्यक्ष , सचिव समेत सभी पदाधिकारी तथा सदस्यों के मेहनत से लातेहार में सालो भर क्रिकेट देखने को मिलता है ।

वही जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि संसाधन के अभाव के बावजूद संघ द्वारा सालो भर बेहतर कार्य किया जाता है इसके लिए जिला प्रशासन संघ के पदाधिकारियों को बधाई देता है । यहां के खिलाड़ी अपने बेहतर प्रदर्शन कर राज्य लेबल पर जिला का नाम रौशन करे ताथा आगे बढ़े । संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने अध्यक्षीय भाषण देते हुए बताया कि लातेहार जिला के खिलाड़ी बेहतर क्रिकेट खेल खेले इसके लिए सुविधा हो सके संघ देने के लिए कोशिश करता है ।

संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि शेखर कुमार को बुके देकर सम्मानित किया जबकि संघ के उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह को बुके देकर सम्मानित किया । मंच संचालन सचिव अमलेश कुमार सिंह ने किया और बताया कि लातेहार प्रीमियर लीग में 6 टीम अपने खेल का जौहर दिखाएंगे इस लीग का फाइनल मैच 20 अक्टूबर को खेला जाएगा ।

प्रति दिन दो मैच खेला जाएगा । मौके पर संघ के उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद, बिष्णु देव प्रसाद गुप्ता , संयुक्त सचिव प्रकाश कुमार, कमेटी सदस्य शैलेश कुमार , पूर्व क्रिकेटर अश्विनी सिंह , जितेंद्र कुमार समेत सैकड़ों खिलाड़ी ताथा दर्शक उपस्थित थे ।

Related Articles

error: Content is protected !!