Home झारखण्डJHARKHAND लातेहार प्रीमियर लीग में लातेहार जांबाज़ व लातेहार फाइटर विजयी

लातेहार प्रीमियर लीग में लातेहार जांबाज़ व लातेहार फाइटर विजयी

by Khelbihar.com
  • लातेहार जांबाज़ ने लातेहार रॉयल्स को 10 विकेट से धोया
  • लातेहार जांबाज़ के अकाश कुमार महतो बने मैन ऑफ़ द मैच
  • दूसरा मैच में लातेहार फाइटर ने लातेहार जांबाज़ को 11 रन से हराया
  • लातेहार फाइटर के उज्ज्वल सिंह बने मेन ऑफ़ द मैच

लातेहार। लातेहार प्रीमियर लीग के तीसरा मैच लातेहार जांबाज़ ताथा लातेहार रॉयल्स के बीच खेला गया । जहां लातेहार रॉयल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 5 विकेट खोकर 61 रन बनाए । जिसमें न्यूटन आनंद ने 19 , प्रभात सिंह 12 ताथा आनंद सिंह ने 12 रनो का योगदान दिया । वही लातेहार जांबाज़ की ओर से अकाश कुमार महतो 2 , लवकुश ताथा प्रीत ने एक एक विकेट चटकाए ।

लक्ष्य की पीछा करने उतरी लातेहार जांबाज़ ने 6 ओवर में ही बिना विकेट खोए 62 रन बनाकर मैच को जीत लिया जिसमें निशु कुमार यादव नाबाद 29 ताथा कुमार शानू ने नाबाद 21 रन का योगदान दिया । लातेहार रॉयल के किसी गेंदबाज को कोई विकेट नहीं मिला । मेन ऑफ़ द मैच अकाश कुमार महतो को चुना गया । मैच के अंपायर अजय कुमार साहू ताथा राकेश साहू थे जबकि स्कोरिंग शहील कुमार ने किया ।

वही दूसरा मैच लातेहार जांबाज़ ताथा लातेहार फाइटर के बीच खेला गया । जहां लातेहार फाइटर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 58 रन ही बना सकी । जिसमें युवराज ताथा तौफीक ने 12-12 रन का योगदान दिया । लातेहार जांबाज़ की ओर से लवकुश 3 श्रवण ताथा विक्की ने एक एक विकेट चटकाए ।

लक्ष्य की पीछा करने उतरी जांबाज़ ने अपने निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर महज 47 रन ही बना सकी । जिसमें निशु कुमार यादव ने 13 ताथा श्रवण ने 10 रन का योगदान दिया । लातेहार फाइटर की ओर से उज्ज्वल सिंह 3, तौफीक, प्रियांशु ताथा प्रिंस ने एक एक विकेट चटकाए । वही मेन ऑफ़ द मैच उज्ज्वल सिंह को चुना गया ।

मैच के अंपायर रामकुमार साहनी ताथा समरेश बादल थे जबकि स्कोरिंग रौनक दुबे ने किया । मौके पर संहके सचिव अमलेश कुमार सिंह , जितेंद्र कुमार , प्रतीक आनंद , मो कामरान समेत सैकड़ों दर्शक ताथा खिलाड़ी उपस्थित थे ।

Related Articles

error: Content is protected !!