Home Bihar कर्नल सीके नायडू: आंध्रा ने बिहार से 150 रन से पीछे

कर्नल सीके नायडू: आंध्रा ने बिहार से 150 रन से पीछे

by Khelbihar.com

पटना। कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी अंडर 25 क्रिकेट में बिहार के पहली पारी में बनाए गए 339 रन के खिलाफ आंध्रा चार विकेट खोकर 189 रन बना कर अब भी 150 रनों से पीछे है.

अनंतपुर के रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम में खेले जा रहे चार दिवसीय मैच के दूसरे दिन बिहार ने पहले दिन के आठ विकेट पर 300 रन के आगे खेलना शुरू किया. लेकिन बिहार के शेष बल्लेबाज महज 39 रन जोड़कर पवेलियन लौट गए. बिहार की ओर से सरमन निग्रोध ने जहां 143 रन की शानदार पारी खेली. वहीं विवेक कुमार ने 41, परमजीत सिंह ने 55 व मयंक कुमार ने 44 रन का अहम योगदान दिया. आंध्रा के लिए गिरीनाथ रेड्डी ने 4, केएस राजू, यारा संदीप व एम अंजानेलू ने दो—दो विकेट लिए.
.

वहीं आंध्रा ने वामसी कृष्णा के नाबाद 72 रन की बदौलत 73 ओवर में 4 विकेट खोकर 189 रन बनाए लिए है. स्टंप तक विकेट पर वामसी कृष्णा नाबाद 72 व ध्रुव रेड्डी नाबाद 33 रन बनाकर बने हुए है. बिहार के लिए आमोद ने 2, शाहिद व मयंक ने 1—1 विकेट लिए.

संक्षिप्त स्कोर:
बिहार— पहली पारी में 104.2 ओवर में 339 रन, सरमन निगरोध 143, आकाश राज 12, विवेक कुमार 41, परमजीत सिंह 55, मयंक कुमार नाबाद 44, आमोद यादव 14, विकेट— गिरीनाथ रेड्डी 4/104, केएस राजू 2/43, यारा संदीप 2/53, एम अंजानेलु 2/33
आंध्रा— पहली पारी में 73 ओवर में 4 विकेट पर 189 रन, वामी कृष्णा नाबाद 72, याना संदीप 21, एस तरूण 49, ध्रुव कुमार रेड्डी नाबाद 33, विकेट— आमोद यादव 2/43, शाहिद 1/31, मयंक कुमार 1/15

Related Articles

error: Content is protected !!