Home Bihar 25 व 26 अप्रैल को सेमीफाइनल और 27 अप्रैल को खेली जाएगी बीसीए अंतर जोनल सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला :- बीसीए सचिव

25 व 26 अप्रैल को सेमीफाइनल और 27 अप्रैल को खेली जाएगी बीसीए अंतर जोनल सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला :- बीसीए सचिव

by Khelbihar.com

पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (सचिव गुट )द्वारा आयोजित सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला दिनांक 25 व 26 अप्रैल को जबकि फाइनल मुकाबला 27 अप्रैल को जेपी सिन्हा स्टेडियम, भगवानपुर रत्ती,वैशाली में खेली जाएगी।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अमित कुमार ने बताया कि सभी 38 जिला के खिलाड़ियों को 5 जोन तथा 3 रेस्ट ऑफ जोन मिलाकर कुल 8 जोनल टीम बनाया गया। जिसके बाद 4 – 4 टीम का दो पूल (ए) और (बी) में बांटकर लीग मुकाबला खेला गया जिसमें अपने – अपने पूल में पहला और दूसरे स्थान पर काबिज रहने वाली टीम इस अंतर जोनल सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई की है । जिसका पहला सेमीफाइनल मुकाबला 25 अप्रैल को जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 26 अप्रैल को खेली जाएगी। वही इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 27 अप्रैल को खेली जाएगी।

मैं सभी खिलाड़ियों को विश्वास दिलाता हूं कि बिहार के मूल नागरिक होने का गौरव प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों द्वारा अंतर जोनल सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट में किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन हीं बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली आगामी सत्र – 2023-24 में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम चयन का मापदंड बनेगी जिसकी परफॉर्मेंस डाटा बीसीए द्वारा संग्रह किया जा रहा है। इसलिए आप किसी प्रकार के असामाजिक और असंवैधानिक लोगों द्वारा दिए जा रहे तुलगी फरमान व झूठे झांसे में फंसकर दिग्भ्रमित ना हो और केवल खेल पर ध्यान केंद्रित कर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएं।

वहीं टूर्नामेंट कमेटी के संयोजक सौरव चक्रवर्ती ने बताया कि नेट रन रेट के आधार पर साउथ जोन की टीम (+1.05) अंक लेकर अपने पूल (बी) में शीर्ष स्थान पर काबिज हुआ है जबकि ईस्ट जोन की टीम (+0.59) अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही।

इससे पहले पूल (ए) के खेले गए लीग मुकाबले में नॉर्थ जोन अपने सभी तीन मैच जीतकर शीर्ष स्थान पर काबिज रहा जबकि वेस्ट जोन दो मुकाबला अपने नाम कर दूसरे स्थान पर काबिज रहा।इस लिहाज से पहला सेमीफाइनल मुकाबला 25 अप्रैल को नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन के बीच खेला जाएगा।

वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 26 अप्रैल को साउथ जोन बनाम वेस्ट जोन के बीच खेला जाएगा।जबकि अंतर जोनल सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 27 अप्रैल को दोनों सेमीफाइनल मुकाबला के विजेता टीम के बीच जेपी सिन्हा स्टेडियम भगवानपुर रत्ती वैशाली में खेला जाएगा।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए बीसीए(सचिव गुट )के मीडिया कमेटी के चेयरमैन कृष्णा पटेल ने अंतर जोनल सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबला में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने के लिए सभी सीनियर पूर्व क्रिकेटर, बीसीए व जिला संघों के सभी पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी , हितधारकों व खेल प्रेमियों को सादर आमंत्रित किया है।

Related Articles

error: Content is protected !!