Home Bihar BCA Inter District Under-16 Cricket: मनीष पासवान के फिरकी(6विकेट )गेंदबाजी के सामने खगड़िया के बल्लेबाज हुए ढेर।

BCA Inter District Under-16 Cricket: मनीष पासवान के फिरकी(6विकेट )गेंदबाजी के सामने खगड़िया के बल्लेबाज हुए ढेर।

by Khelbihar.com
  • मनीष पासवान के फिरकी गेंदबाजी के सामने खगड़िया के बल्लेबाज हुए ढेर।
  • 13 वर्षीय मनीष पासवान ने शानदार 6 विकेट प्राप्त किया
  • बेगूसराय ने खगरिया को 10 विकेट से पराजित किया।

बेगूसराय : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित श्यामल सिन्हा अंडर- 16 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट सेंट्रल जोन का अंतिम मुक़ाबला बेगूसराय एवम् खगड़िया के बीच टाउनशिप स्टेडियम में खेला गया ।

बेगूसराय की टीम ने एकतरफ़ा मुकाबले में इस मैच में खगड़िया को 10 विकेट से हरा दिया । खगड़िया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निलेश के 11 रन एवम् प्रिंस के 10 रन की बदौलत मात्र पंद्रह ओवर एवम् चार गेंद खेलकर 42 के स्कोर पे ऑल आउट हो गई ।बेगूसराय की तरफ़ से घातक गेंदवाजी करते हुए मनीष पासवान ने 6 ,पृथ्वीराज ने 3 एवम् अविनाश ने 1 विकेट झटके ।

बहुत ही आसान सा लक्ष्य का पीछा करते हुए बेगूसराय टीम ने कप्तान सह सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वीराज के मात्र 13 गेंद पे खेले गये धुआँधार नाबाद 39 रन एवम् जयंत के नाबाद 04 रन की बदौलत आसानी से मात्र तीन ओवर में ही दस विकेट से मैच जीत लिया ।बेगूसराय टीम ख़तरनाक लेफ्ट आर्म स्पिनर मनीष पासवान को ज़बरदस्त गेंदबाज़ी के लिए मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार इस टूर्नामेंट के सेंट्रल जोन के संयोजक ललन लालित्य ने दिया ।

इस अवसर पे बेगूसराय जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तदर्थ कमिटी के चेयरमेन मृतुंजय कुमार वीरेश,विवेक कुमार ,जितेंद्र कुमार ,शोभित कुमार ,बेगूसराय टीम के कोच मुरारी कुमार मौजूद थे ।बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पैनल अंपायर वेद प्रकाश एवम् अमित रंजन निर्णायक की भूमिका में थे ।मैच का ऑनलाइन लाइव स्कोरिंग राम कुमार एवम् ऑफलाइन स्कोरिंग जीतू कुमार कर थे । मैच का उद्घाटन बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के चेयरमैन मृत्युंजय कुमार वीरेश और रविंदर सिंह ललन लालित्य और मुकेश कुमार पप्पू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

Related Articles

error: Content is protected !!