Home राष्ट्रीय बीसीसीआई ने रिंकू सिंह को अनाधिकृत टी-20 टूर्नमेंट खेलने पर लगया प्रतिबंध।

बीसीसीआई ने रिंकू सिंह को अनाधिकृत टी-20 टूर्नमेंट खेलने पर लगया प्रतिबंध।

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

मुम्बई।। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उत्तर प्रदेश के फर्स्ट क्लास क्रिकेटर  रिंकू सिंह को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया है। बीसीसीआई की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, इंडिया-ए क्रिकेटर रिंकू ने बीसीसीआई से अनुमति लिए बिना ही अबु धाबी में अनाधिकृत टी-20 टूर्नमेंट में भाग लिया था।

बोर्ड ने बताया कि रिंकू ने इस टूर्नमेंट में खेलने के लिए उसकी अनुमति नहीं ली, जोकि बीसीसीआई के नियमों का उल्लंघन है। बीसीसीआई की नियमों के अनुसार, बोर्ड से मान्यता प्राप्त कोई भी भारतीय क्रिकेटर बिना उसकी इजाजत के किसी भी विदेशी टूर्नमेंट में नहीं खेल सकता है।

रिंकू पर लगाया गया निलंबन एक जून से प्रभावी होगा। इस निलंबन के बाद अब रिंकू को 31 मई से श्रीलंका-ए के साथ होने वाले टेस्ट मैच से इंडिया-ए टीम से बाहर कर दिया गया है।

Related Articles

error: Content is protected !!