Home अंतरास्ट्रीय क्रिकेट आईसीसी ने पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग टू लांच किया

आईसीसी ने पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग टू लांच किया

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

इंग्लैंड के विश्व विजेता बनने के एक माह बाद आईसीसी ने पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग टू लांच किया। यह 2023 विश्व कप की क्वालिफिकेशन प्रक्रिया का हिस्सा होगी।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

लीग टू में सात टीमें नामीबिया, नेपाल, ओमान, पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड, यूएई और अमेरिका शामिल होंगी।ये टीमें 21 त्रिकोणीय सीरीज में 126 वनडे मैच खेलेगी। सभी सात टीमें 14 अगस्त 2019 से जनवरी 2022 तक ढाई साल में 36-36 वनडे खेलेंगी।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

सभी सीरीज के बाद शीर्ष तीन टीमें विश्व कप क्वालिफायर 2022 में जगह बनाएंगी। नीचे की चार टीमें विश्व कप क्वालिफायर प्लेऑफ 2022 खेलेंगी। प्लेऑफ की शीर्ष दो टीमों को क्वालिफायर में जगह मिलेगी।

Related Articles

error: Content is protected !!