Home अंतरास्ट्रीय क्रिकेट वेस्टइंडीज में टीम इंडिया पर हो सकता है हमला,पाकिस्तान बोर्ड को आया ईमेल

वेस्टइंडीज में टीम इंडिया पर हो सकता है हमला,पाकिस्तान बोर्ड को आया ईमेल

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

भारतीय टीम इस वेस्टइंडीज के दौरे पर है जहां टीम को अभी टेस्ट सीरीज खेलनी है। टी20 और वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज ए के साथ अभ्यास मैच खेल रही है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB को एक धमकी भरा ईमेल मिला है, जिसमें टीम इंडिया के ऊपर हमला करने की संभावना जताई गई है। 


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, वेस्टइंडीज में टीम इंडिया के ऊपर हमला होने की संभवना है। इस तरह का ईमेल पीसीबी को मिला है। इसकी जानकारी पीसीबी ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी को दे दी है। हालांकि, इस तरह की खबर को आइसीसी और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अफवाह करार दिया है। यहां तक कि भारतीय क्रिकेट टीम को कोई स्पेशल सुरक्षा भी नहीं दी गई है। 


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

बता दें कि टीम इंडिया ने टी20 और वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है। आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम वेस्टइंडीज ए टीम से तीन दिवसीय मैच में अभ्यास कर रही है, जिसमें टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है। उधर, भारतीय टीम पर हमले वाली खबर को बेबुनियाद करार दिया गया है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related Articles

error: Content is protected !!