Home Bihar cricket association News, सीके नायडू अंडर-23:-पहले दिन विपिन और सचिन का अर्दश्तक बिहार 284/5

सीके नायडू अंडर-23:-पहले दिन विपिन और सचिन का अर्दश्तक बिहार 284/5

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

पटना: सीके नायडू अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट में मेघालय के खिलाफ बिहार ने पहले दिन ठोस शुरुआत की है। पहले दिन की खेल समाप्ति के समय मेजबान बिहार ने 90 ओवर में 5 विकेट पर 284 रन बना लिये हैं।विपिन सौरभ (80 रन, 107 रन गेंद, 15 चौका, 1 छक्का), कप्तान सचिन कुमार सिंह (नाबाद 53 रन, 80 गेंद, 7 चौका, 1 छक्का, शकीबुल गणि (47 रन, 73 गेंद, 10 चौका) और उत्कर्ष भास्कर (नाबाद 36 रन, 98 गेंद, 8 चौका) की शानदार बैटिंग ।

राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू हुए इस मैच में टॉस मेघालय ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पारी की शुरुआत अनमोल बोनी और अमरजीत राज ने की। अभी टीम का स्कोर 18 रन ही हुआ था कि मेघालय के लोके तुराहा ने अमरजीत को आदित्य वर्मा के हाथों कैच करवा कर बिहार को झटका दिया। इसके बाद अनमोल बोनी और इस मैच में इंट्री किये गए विपिन सौरभ ने पारी को संभाला। इन दोनों के बीच 59 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। बिहार का दूसरा विकेट अनमोल बोनी का गिरा। बोनी 80 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 30 रन बनाये। इसके बाद हर्ष राज ने उनका बेहतर साथ दिया।

इस बीच विपिन सौरभ ने 55 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। हर्ष राज और विपिन के बीच 76 रनों की पाटर्नरशिप हुई। विपिन सौरभ अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे जिस पर मेघालय के लोकेश तुरहा ने 42.3 ओवर में ब्रेक लगा दिया। विपिन सौरभ 107 गेंदों में 15 चौकों व 1 छक्का की मदद से 80 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद हर्ष राज ने शकीबुल गणि के साथ मिल कर 19 रनों की पाटर्नरशिप की और 162 रनों के योग पर बिहार का चौथा विकेट गिरा। हर्ष राज 29 रन बना कर आउट हुए।

ओड़िशा के खिलाफ दूसरी पारी में शानदार बैटिंग करने वाले शकीबुल गणि ने भी शानदार बैटिंग की। वे अपने अर्धशतक के करीब थे कि वारवह ने अपनी गेंद पर कैच उन्हें पवेलियन जाने को मजबूर कर दिया। इस समय बिहार का स्कोर 210 रन था। शकीबुल गणि 73 गेंदों में दस चौकों की मदद से 47 रन बनाये। इसके बाद उत्कर्ष भास्कर और सचिन कुमार सिंह ने अच्छी बैटिंग की और बिहार का स्कोर 300 रन के करीब पहुंचा दिया। सचिन कुमार सिंह 80 गेंदों में सात चौकों व 1 छक्का की मदद से 53 और उत्कर्ष भास्कर 98 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 36 रन बना कर क्रीज पर जमे हैं। मेघालय की ओर लोकेश तुरहा ने 63 रन देकर दो, ईसी मोमिन ने 52 रन देकर एक, वरवाह ने 56 रन देकर 1, अनीस चरक ने 77 रन देकर एक विकेट चटकाये।

इस मैच में विपिन सौरभ, अनमोल बोनी और सौरभ सिंह को बिहार के टीम एकादश में शामिल किया गया। ये तीनों पिछले मैच में नहीं खेले थे।  बिहार ने 13.5वें ओवर में 50, 29.5वें ओवर में 100, 47.1वें ओवर में 150 रन और 65.5 वें ओवर में 202 रन के आंकड़े को छूआ।

Related Articles

error: Content is protected !!