Home राष्ट्रीय पंजाब मे मैच करा श्रीलंका क्रिकेट लीग बताया सट्टेबाज करोड़ो कमाने वाले गिरफ्तार।

पंजाब मे मैच करा श्रीलंका क्रिकेट लीग बताया सट्टेबाज करोड़ो कमाने वाले गिरफ्तार।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 07 जुलाई: पंजाब के मोहाली जिले के खरड़ कस्बे में पंजाब पुलिस ने फ्रॉड का एक अनोखा मामला दर्ज करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग श्रीलंका क्रिकेट लीग के नाम पर फर्जी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कराकर सट्टा खेल रहे हैं.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इसके लिए खिलाड़ियों को श्रीलंका क्रिकेट लीग टीम का फर्जी ड्रेस पहनाकर माहौल भी बनाया गया. जब इसकी जांच हुई तो कई हैरान करने वाले खुलासे हुए. इस मामले में पुलिस ने पंकज नाम के एक व्यक्ति और उसके साथी को गिरफ्तार किया है, उनके पास से श्रीलंका क्रिकेट लीग की टीमों की फर्जी ड्रेस और कई अन्य सामान बरामद किए गए हैं.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

दरअसल जिस ग्राउंड में मैच कराया गया था उसका नाम है स्ट्रोकर्स क्रिकेट एकेडमी. इसे शॉर्ट में SCA कहते हैं लेकिन धोखेबाजों ने इसे (SCA) लोगों के सामने Srilanka Cricket Academy बनाकर दिखाया. 29 जून को गांव सवारा की इस एकेडमी में एक मैच हुआ, इसे श्रीलंका के बांदुला शहर में ‘युवा टी20 लीग’ मैच के तौर पर यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम कर दिखाया गया.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

बांदुला शहर श्रीलंका के युवा प्रांतीय क्रिकेट संघ का घरेलू मैदान है. यहां पर फर्जी मैच को यूट्यूब के साथ ही कई अन्य साइटों पर भी प्रसारित किया गया. जिन खिलाड़ियों को मैदान में उतारा गया था, उन्होंने मास्क आदि पहने हुए थे. इस वजह से कोई भी खिलाड़ी को पहचान ही नहीं सका और सट्टे का खेल चलता रहा.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

पंजाब पुलिस के डीएसपी पाल सिंह ने बताया कि खरड़ कस्बे के लांडरा के पास एक गांव सवारा में एक पिच तैयार की गई थी, जहां पर यह मैच खेला गया. खिलाड़ियों के मुंह पर मास्क डाले गये थे और फर्जी ड्रेस पहना कर श्रीलंका क्रिकेट लीग की टीमों के नाम पर मैच कराया गया. दर्शकों के सामने ये शो किया गया कि ये मैच श्रीलंका क्रिकेट लीग के बैनर तले करवाया जा रहा है और इस फर्जी लाइव मैच के एवज में सट्टा खिलाया जा रहा था.

Related Articles

error: Content is protected !!