Home झारखण्ड झारखंड राज्य सरकार ने दिया जेएससीए को टी-20क्रिकेट शुरू करने की अनुमति,टूर्नामेंट 10सितंबर से शुरू।

झारखंड राज्य सरकार ने दिया जेएससीए को टी-20क्रिकेट शुरू करने की अनुमति,टूर्नामेंट 10सितंबर से शुरू।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

राँची 27 अगस्त: झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा दिनांक 10 सितंबर से 27 सितंबर तक जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित होने वाली T – 20 क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने की अनुमति झारखंड सरकार द्वारा जेएससीए को प्राप्त हो गयी।

इसकी जानकारी झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है पिछले दिनों झारखंड के मुख्यमंत्री माननीय श्री हेमंत सोरेन जी को जेएससीए सचिव श्री संजय सहाय ने पत्र लिखकर इस टुर्नामेंट को आयोजित करने की अनुमति मांगी थी।

सोसल मोडिया

पत्र में जेएससीए ने सरकार को यह भी विश्वास दिलाया था कि इस टुर्नामेंट को आयोजित करने में कोविङ -19 से सम्बंधित राज्य सरकार के सभी दिशानिर्देशों का अनुपालन किया जाएगा ।

जेएससीए के पत्र के आलोक में आज गृह , कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग , झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव के द्वारा अनुमति से सम्बंधित पत्र जेएससीए को प्राप्त हो गया । इसके लिए पुरा जेएससीए परिवार माननीय मुख्यमंत्री , मुख्यसचिव एवं झारखंड सरकार के अधिकारियों को धन्यवाद एवं उनके प्रति आभार व्यक्त किया है ।

Related Articles

error: Content is protected !!