Home राष्ट्रीय SAI टॉप्स योजना के तहत आने वाले निशानेबाजों को दो सितंबर से अभ्यास की मंजूरी देगी।

SAI टॉप्स योजना के तहत आने वाले निशानेबाजों को दो सितंबर से अभ्यास की मंजूरी देगी।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

नई दिल्ली 30 अगस्त: भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने रविवार को घोषणा की है कि वह निशानेबाजों के ‘डेवलपमेंटल’ समूह को अगले महीने से सुविधाओं का उपयोग करने की अनुमति देगा। साइ का बयान केंद्र सरकार के ‘लॉकडाउन’ प्रतिबंधों में ‘अनलॉक चार’ दिशानिर्देशों के बाद आया है।

साइ ने कहा कि टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के निशानेबाज यहां के कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज के ‘नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एनसीओई)’ में दो सितंबर से प्रशिक्षण शुरू करेंगे। 

साइ ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय और उसके स्वयं की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के दिशानिर्देशों का निशानेबाजों के प्रशिक्षण के दौरान कड़ाई से पालन किया जाएगा। 

साइ के बयान में कहा गया,‘‘साइ ने फैसला किया है कि जब भारत ‘अनलॉक चार’ में प्रवेश करेगा ‘डेवलपमेंटल’ समूह के एथलीटों के लिए उसकी सुविधाएं शुरु होगी। पहले चरण में साइ ने दो सितंबर 2020 से कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज (केएसएसआर) में टॉप्स समूह और एनसीओई के निशानेबाजों के लिए खेल गतिविधियों को खोलने के लिए तैयार है।’’

Related Articles

error: Content is protected !!