Home IPL IPL के 13वें सीजन का आगाज शनिवार19 सितंबर से,देखे MI vs CSK टीम

IPL के 13वें सीजन का आगाज शनिवार19 सितंबर से,देखे MI vs CSK टीम

by Khelbihar.com

18 सितंबर: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का आगाज शनिवार यानी 19 सितंबर से होने जा रहा है. इस सीजन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और पिछले साल की उप-विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच होगा.

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस टीम की नजर जहां पांचवीं बार खिताब जीतने पर टिकी होगी. वहीं, धोनी की अगुवाई वाली CSK चौथी बार खिताब अपने नाम करना चाहेगी. पिछले सीजन के फाइनल मैच में मुबंई की टीम ने चेन्नई को रोमांचक मुकाबले में मात देकर IPL 2019 का खिताब जीता था.

चेन्नई और मुंबई की टीम का मुकाबला हमेशा कड़ा और कांटे की टक्कर का देखने को मिलता है. फैन्स इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कोविड-19 के कारण इस बार IPL का आयोजन यूएई में हो रहा है.लीग में अभी तक दोनों टीमों ने कुल 30 मैच खेले हैं. 18 बार मुंबई इंडियंस को जीत मिली है और 12 बार सीएसके के हिस्से जीत आई है. तो चलिए जानते हैं आप कब और कहां मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के बीच IPL 2020 का मैच कब शुरू होगा?

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के बीच आईपीएल 2020 सीज़न की शुरुआत 19 सितंबर, शनिवार से होगी.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के बीच IPL 2020 का मैच कहां खेला जाएगा?

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मैच शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में खेला जाएगा.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के बीच IPL 2020 का मैच किस समय शुरू होगा?

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं?

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के बीच पहले मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के बीच पहले मैच का लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर होगी.

चेन्नई सुपर किंग्स टीम
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबाती रायडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फैफ डु प्लेसी, इमरान ताहिर, नारायण जगदीशन, कर्ण शर्मा, केदार जाधव, लुंगी एनगिडी, मिशेल सैंटनर, मोनू कुमार, ऋतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, शार्दुल ठाकुर, सैम करन, मुरली विजय, रविंद्र जडेजा, पीयूष चावला, जोश हेजलवुड, आर साइ किशोर

मुंबई इंडियंस टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), दिग्विजय देशमुख, क्विंटन डिकॉक, आदित्य तारे, सौरभ तिवारी, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी, नाथन कूल्टर नाइल, ट्रेंट बोल्ट, जयंत यादव, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शेरफने रदरफोर्ड, अनमोलप्रीत सिंह, मोहसिन खान, मिशेल मैक्लिनेगन, कुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, क्रिस लिन, प्रिंस बलवंत राय सिंह, अनुकूल रॉय, इशान किशन

Related Articles

error: Content is protected !!