Home राष्ट्रीय बीसीसीआई के बैठक में आईपीएल सहित कुल 11 बिंदुओं होगा चर्चा देखे

बीसीसीआई के बैठक में आईपीएल सहित कुल 11 बिंदुओं होगा चर्चा देखे

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 16 जुलाई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इंडियन प्रीमियर लीग करवाने के सभी संभावित विकल्पों को तलाश रहा है। एक सूत्र ने बताया कि कल होेने वाली शीर्ष परिषद की चौथी बैठक में भारत के संशोधित भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) और घरेलू सत्र को अंतिम रूप देने पर चर्चा होगी।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

ऑनलाइन होने वाली इस बैठक में खिलाड़ियों के ट्रेनिंग कैंप पर भी कोई ठोस फैसला लिया जा सकता है। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर ठप पड़ी खेल गतिविधियों की वजह से बोर्ड अब हर हाल में आईपीएल और केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों के ट्रेनिंग कैंप का आयोजन कराने के लिए काम कर रही है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231



इन 11 बिंदुओं के एजेंडे पर पर होगी चर्चा.

1.आईपीएल का भविष्य

2.घरेलू क्रिकेट कार्यक्रम

3. FTP– इंंग्लैड के भारत दौरे का फरवरी 2021 में आयोजन

4. भारत में टी-20 विश्व कप की मेजबानी के लिए कर छूट प्रमाणपत्र की अनिवार्यता

5. राष्ट्रीय क्रिकेट अकदामी बेंगलुरु में व्यवस्था

6. बीसीसीआई और IPL के डिजिटल फ्लेटफॉर्म्स पर अनुबंध का विस्तार

7. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का प्रशासनिक गड़बड़झाला

8. बीसीसीआई में कर्मचारियों की नई भर्तियां

9.राहुल जौहरी के इस्तीफे के बाद नए सीईओ की नियुक्ति की प्रक्रिया

10 पूर्वोत्तर राज्यों को भुगतान

11. पोशाक साझेदारी के लिए निविदा पर चर्चा


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘बेशक सभी विकल्पों पर विचार किए जाने की जरूरत है। पहला विकल्प भारत है, लेकिन आपको नहीं पता कि स्थिति कैसी रहेगी। बेशक यूएई और श्रीलंका भी हैं लेकिन आईपीएल के विदेश में आयोजन से खर्चा बढ़ेगा। मुझे लगता है कि हाल में अध्यक्ष ने भी यह बात कही थी। मुझे नहीं लगता कि हम अब भी इस स्थिति में हैं कि स्थल तय कर सकें, लेकिन योजना और अस्थाई विंडो तैयार रखने की जरूरत है जिससे कि अगले हफ्ते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के टी-20 विश्व कप (ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में) के रद्द होने की आधिकारिक घोषणा करने पर हम आगे बढ़ सकें।’

Related Articles

error: Content is protected !!