Home Bihar भोजपुर जिला लीग हाई टेक सीसी ने क्रिकेट अकादमी भोजपुर ग्रीन को 118 रनों से हराया

भोजपुर जिला लीग हाई टेक सीसी ने क्रिकेट अकादमी भोजपुर ग्रीन को 118 रनों से हराया

by Khelbihar.com

भोजपुर 30 नवंबर: रूबन कप भोजपुर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच में हाई टेक क्रिकेट क्लब ने क्रिकेट अकादमी भोजपुर ग्रीन को 118 रनों से पराजित किया।

रुबन कप भोजपुर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच आज सुबह महाराज कालेज के खेल मैदान पर क्रिकेट एकेडमी ऑफ भोजपुर ग्रीन बनाम हाई टेक क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया ।

इस मैच का उद्घाटन भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।आज सुबह हाई टेक क्रिकेट क्लब के कप्तान विवेक ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

सलाली बल्लेबाज के रूप में आदित्य पंचोली और सचिन ने अच्छी शुरुआत करते हुए 45 रन पहले विकेट के लिए जोड़ा क्रिकेट एकेडमी ऑफ भोजपुर ग्रीन के गेंदबाज धिरज ने पहला विकेट दिलाया। दुसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने उतरे हरिओम शेखर और आदित्य के बीच शतकीय साझेदारी किया।

इस साझेदारी को क्रिकेट एकेडमी ऑफ भोजपुर ग्रीन के कप्तान शिवम् ने तोड़ा। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सक्षम ने 15 रन बनाया, हाई टेक क्रिकेट क्लब ने 10 विकेट खोकर 239 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

हाईटेक क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आदित्य ने 75 गेंद पर 60 रन हरिओम ने 59 गेंद खेलकर 50 रन आजा ने 13 गेंद खेलकर 17 रन सक्षम 11 गेंद खेलकर 15 रन का योगदान दिया। क्रिकेट अकादमी भोजपुर की ओर से निर्णय बाजी करते हुए शिवम ने 40 रन देकर तीन विकेट धीरज ने 37 रन देकर तीन विकेट शिवांश ने कहा 1 रन देकर दो विकेट प्राप्त किया ।।

जवाब में उतरी क्रिकेट एकेडमी ऑफ भोजपुर की पूरी टीम 111 रन पर ऑल आउट हो गए । भोजपुर क्रिकेट एकेडमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शिवम ने सर्वाधिक 27 रन धीरज ने 22 रन नमन ने 15 रनों का योगदान दिया। हाईटेक क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए विकास मौसम ने दो-दो विकेट युवराज सचिन शिवम अनुज आ जाए एक-एक विकेट प्राप्त किया।।

इस प्रकार हाइट क्रिकेट क्लब ने क्रिकेट अकादमी भोजपुर ग्रीन को 118 रनों से पराजित किया इस मैच के अंपायर कुंदन राज और रितिक उपाध्याय थे वही स्कोरर की भूमिका ने ललित कुमार थे । इस मैच के अवसर पर कुणाल पांडे लीग मैच के संयोजक आकाश कुमार देव क्रिकेट एकेडमी भोजपुर भीम के सचिव कुमार मंगलम भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज पांडे आदि उपस्थित थे ।

कल का मैच भोजपुर क्रिकेट एकेडमी बनाम बिहिया क्रिकेट एकेडमी ग्रीन के बीच 9:00 बजे से महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर खेला जाएगा इससे की जानकारी भोजपुर क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी कुमार विजय ने दी

Related Articles

error: Content is protected !!