Home झारखण्डJHARKHAND धनबाद को हराकर सिमडेगा बना जेएससीए महिला अंडर-19 क्रिकेट चैम्पियन

धनबाद को हराकर सिमडेगा बना जेएससीए महिला अंडर-19 क्रिकेट चैम्पियन

by Khelbihar.com

धनबाद : सिमडेगा ने जेएससीए महिला अंडर-19 क्रिकेट का खिताब जीत लिया है। शुक्रवार को जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में खेले गए फाइनल में धनबाद को 24 रनों से हरा दिया।

टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिमडेगा की टीम 37.1 ओवर में 75 रनों पर आउट हो गई। आरूषि गोडियाल ने 35 और रोशनी कुमारी ने 12 रन बनाए। वहीं सबिता कुमारी ने 19, शिफा हसन ने 16, महारानी मुर्मू ने सात रन देते हुए दो-दो विकेट चटकाए।

बाद में धनबाद की टीम 31.1 ओवर में 51 रनों पर आउट हो गई। लक्ष्मी कुमारी और किरण कुमारी ने आठ-आठ रन बनाए। सिमडेगा की प्रियंका लूथरा ने आठ रन पर चार विकेट लिए और इस प्रदर्शन के आधार पर वह प्लेयर आफ द फाइनल चुनी गईं। पायल कुमारी, रोशनी कुमारी और पिंकी बैद्यकर ने दो-दो विकेट लिए।

बाद में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि जेएससीए के कोषाध्यक्ष राजीव बधान, पूर्व सचिव राजेश वर्मा व संयुक्त सचिव पीएन सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी व पुरस्कार राशि प्रदान किया। इस अवसर पर डीसीए के उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, महासचिव उत्तम वश्विास व संयुक्त सचिव बीएच खान भी उपस्थित थे

Related Articles

error: Content is protected !!