Home राष्ट्रीय खिलाड़ियो को खेलते हुए ही सरकार को नौकरी देनी चाहिए:-खेल मंत्री किरेन रिजीजू

खिलाड़ियो को खेलते हुए ही सरकार को नौकरी देनी चाहिए:-खेल मंत्री किरेन रिजीजू

by Khelbihar.com

Khelbihar.Com

नई दिल्ली केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजीजू बुधवार को सोनीपत के साईं स्पोर्ट्स सेंटर (SAI Center Sonipat) पहुंचे. उन्होंने वहां मौजूद सैकड़ों खिलाड़ियों की समस्याओं को जाना और वादा किया कि उन्हें हर संभव सहायता व सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही एक खेल नीति और बिल लाने जा रही है, जिससे देश के खिलाड़ियों को सुविधा मिलेगी. 

किरेन रिजीजू (kiren rijiju) ने कहा कि हर खिलाड़ी को खेलते हुए रोजगार मिलना चाहिए. उनका मंत्रालय भी प्रयास करेगा कि हर खिलाड़ी को रोजगार मिले. वह खेले भी और रोजगार भी करे, जिससे उसे कुछ राहत मिल सकती है. जब वह खेल से रिटायर हो जाए तो उसे कोचिंग देना चाहिए, ताकि भविष्य में तैयार होने वाले अन्य खिलाड़ियों को सही मार्गदर्शन मिलता रहे. 

केंद्रीय खेल मंत्री साईं सेंटर में तीरंदाजी के खिलाड़ियों से विशेष रूप से मुलाकात की और उनको मिल रही सुविधाओं को जाना. उन्होंने बताया कि भारत के खिलाड़ियों को वर्ल्ड लेवल की सुविधा दिलाने का प्रयास किया जाएगा. रिजीजू ने हरियाणा के खेलों को लेकर काफी तारीफ की. उन्होंने कहा कि हरियाणा में खेल और खिलाड़ी काफी आगे हैं. देश के अन्य भागों में भी खिलाड़ियों को हरियाणा की तरह आगे आना होगा. 

केंद्रीय खेल मंत्री ने कहा कि अभी वे कुछ दिन पहले लद्दाख में खेलों के विषय को लेकर दौरा कर के आए हैं. वहां आइस हॉकी पर ध्यान केंद्रित कर व्यवस्था की जाएगी. इसके अतिरिक्त वहां पर तीरंदाजी का भी एक सेंटर खोलने पर विचार किया जा रहा है. जल्द ही यह सुविधा जम्मू कश्मीर और लद्दाख में उपलब्ध करवाई जाएगी. 

उन्होंने कहा कि अब खेल मंत्रालय जल्द ही भारत के हर राज्य के खेल मंत्री से एक मीटिंग निर्धारित कर आगामी खेल नीति पर विचार करने जा रहा है. जो भी खिलाड़ी मेडल जीत कर लाता है, उसकी पुरस्कार राशि तुरंत दे दी जानी चाहिए

. जो खिलाड़ियों के परिवार हैं उन्हें भी समय-समय पर अपने बच्चों को खेलों के प्रति जागरूक करते रहना चाहिए. इस दौरान केंद्रीय राज्य खेल मंत्री ने यह भी कहा कि अब जल्दी ही वे एक खेल नीति ला रहे हैं. वे खेल से संबंधित बिल ला रहे हैं जो कि खिलाड़ियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगा.

Related Articles

error: Content is protected !!